पंचायत चुनाव का खींचेंगे खाका, पांचों जिलों के सांसद-विधायक, एमएलसी रहेंगे माैजूद
मुरादाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर अधिकारियों के साथ मंडल के जन प्रतिनिधियों ने पूरी तैयारी की है। सूत्रों के अनुसार एसआईआर की प्रगति को लेकर सीएम सवाल जवाब कर सकते हैं। साथ ही पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के लोगों से पूछताछ कर सकते हैं।
सीएम ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि एसआईआर अभियान को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनप्रतिनिधियों को भी अहम भूमिका निभानी होगी। बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के नाम कटवाने होंगे। फर्जी ढंग से कोई वोट नहीं बनना चाहिए।
पार्टी के लोगों को सही वोटर बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर काम करना होगा। इस मामले में जिले के अधिकारी भी कार्य कर रहे हैं। शायद इसी वजह से सर्किट हाउस में मंडल के पांचों जिलों के सांसद, विधायक, एमएलसी के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों को बुलाया गया है।
सभी जनप्रतिनिधियों को समय में आने की हिदायत दी गई है। जिलाध्यक्ष आकाश पाल का कहना है कि मंडल के जनप्रतिनिधियों से सीएम मुलाकात करेंगे। एजेंडा पहले से तय नहीं है। मेयर विनोद अग्रवाल का कहना है कि एसआईआर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री वार्ता करेंगे।

इधर, अन्य जनप्रतिनिधियों का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आने वाले हैं। अगले माह से पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के लोगों के साथ मंथन करेंगे। दोनों मुद्दों पर मुख्यमंत्री पार्टी के भविष्य के लिए एक खाका खींचेंगे।
सीएम के आगमन की हुई तैयारियां
नगर निगम की टीम ने मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए रविवार को दिल्ली रोड पर अभियान चलाया। अभियान के तहत ग्रीन बेल्ट में पेड़ों की टहनियों की छंटाई कराई गई और मार्ग की स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया गया। इसके अलावा अवैध रूप से लगे होर्डिंग-बैनर को भी जब्त किया गया। मार्ग पर टूटे बोलार्ड व फुटपाथ के पत्थरों को भी ठीक किया गया। पूरे दिन निगम की टीम मार्ग पर मरम्मत के काम में जुटी रही।

