कानपुर पुस्तक मेला: लाखों के कारोबार के साथ भव्य समापन, अंतिम दिन उमड़ी भारी भीड़ !
राजकीय इंटर कॉलेज (GIC), चुन्नीगंज मैदान में चल रहा 11 दिवसीय कानपुर पुस्तक मेला अगले वर्ष तक के लिए विदा हो गया। मेले के अंतिम दिन पुस्तक प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहा और देर शाम तक स्टॉलों पर पाठकों की भारी भीड़ जुटी रही।
मेले के अंतिम दिन भी हज़ारों रुपये की पुस्तकें बिकीं। विशेष रूप से बच्चों की किताबों, बाल साहित्य और प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों की जबरदस्त माँग रही।
सहयोगी संस्थाओं की रही अहम भूमिका
इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी संस्थाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेले के प्रमुख सहयोगियों में ओरिजिन्स ,विजय स्टूडियो , कानपुर मेट्रो , किरन फाउंडेशन ,सिटी एसेंस और ट्रेड मित्रा शामिल रहे।

प्रकाशकों और सहयोगियों का सम्मान
समापन समारोह के दौरान मेला मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रकाशकों और सहयोगियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले प्रमुख प्रकाशकों में राजपाल एंड संस, राजकमल प्रकाशन, लोकभारती, प्रकाशन विभाग , संविधान प्रचार समिति , योगोडा सत्संग , दिव्यांश पब्लिकेशंस , सामयिक, सस्ता साहित्य मण्डल, हिन्द युग्म, दिनकर पुस्तकालय , वेदिका बुक्स, रितेश बुक, दिव्यांश और अदित्रि प्रकाशन शामिल रहे।

पाँच प्रमुख पुस्तकों का लोकार्पण
मेले के अंतिम दिन साहित्यिक गतिविधियों का केंद्र ‘इरा मासिक वेब पत्रिका’ एवं ‘इरा पब्लिशर्स’ का संयुक्त कार्यक्रम रहा, जिसमें पाँच नई पुस्तकों का लोकार्पण किया गया:

- मृदुल तिवारी की कृति ‘एक दस्तावेज़ सा’
- डॉ. कामायनी शर्मा की ‘सुभद्रा कुमारी चौहान की रचनाओं में संवेदना और शिल्प’
- डॉ. प्रभात मिश्रा की ‘बहुत देर से ही सही’
- डॉ. कैलाश बाजपेई की संपादित कृति ‘कानपुर के हाइकुकार’
- डॉ. शैलेश गुप्त ‘वीर’ की संपादित कृति ‘समकालीन क्षणिकाकार’
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. आई. एम. रोहतगी, विशिष्ट अतिथि डॉ. सुरेश अवस्थी, डॉ. राकेश शुक्ल एवं डॉ. ज्योत्सना मिश्रा ने सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ किया।
वरिष्ठ साहित्यकार फारूक जायसी, नवीन शुक्ल, मुनेंद्र शुक्ल, सुरेश साहनी, एवं अजय प्रताप चौहान ने विमोचित पुस्तकों पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण तिवारी ने किया।
अंत में मेला निदेशक आकर्ष चंदेल ने सभी पुस्तक प्रेमियों, जीआईसी के प्रधानाचार्य , नगर निगम , पुलिस प्रशंसा प्रशासन, मीडिया और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

