करण जौहर ने रिवील की ‘कुछ कुछ होता है’ की नई कास्ट, नेपोटिज्म पर बोल- मैं खुद आगे से इन्हें फोन करता हूं
फिल्म निर्माता करण जौहर और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करण नेपोटिज्म पर बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो में ये भी बताया कि अगर इस वक्त उनकी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का रीमेक बनेगा तो वह शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल देवगन की जगह किसे कास्ट करेंगे।
‘कुछ कुछ होता है’ की नई कास्ट
करण ने मिंत्रा के ग्लैम स्ट्रीम इवेंट में सानिया से कहा, आज के समय में अगर ‘कुछ कुछ होता है’ का रीमेक बनता है तो आलिया भट्ट को अंजलि, रणवीर सिंह को राहुल और अनन्या पांडे को टीना के किरदार के लिए कास्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जाह्नवी कपूर या सारा अली खान को भी टीना के लिए कास्ट कर सकते हैं। उन्होंने फिर मजाकिया अंदाज में कहा, “यंग नेपो बेबीज”।
नेपोटिज्म पर करण का स्टैंड
नेपोटिज्म के आरोपों पर करण ने कहा, “मुझे पता है कि ये सारे नेपो बेबीज हैं, लेकिन इन्हें मैंने अपने सामने बड़ा होते देखा है। हां, ये बात है कि इनके माता-पिता में से किसी ने भी मुझे कभी फोन नहीं किया। मैं खुद आगे से फोन करता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि कुछ नेपो किड्स ऐसे भी हैं जिन्होंने उनका ऑफर ठुकरा दिया है।

करण की आने वाली फिल्में
करण जौहर का प्रोडक्शन हाउस, धर्मा प्रोडक्शंस नए एक्टर्स को लॉन्च और नई कैटेगरी में हाथ आजमाने की तैयारी में है। उनकी अपकमिंग फिल्मों कुछ इस प्रकार हैं:
- ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक ड्रामा ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ साल 2026 की शुरुआत में रिलीज होगी।
- ‘नागजिला’: ये भी कार्तिक आर्यन की फिल्म है। ये फैंटेसी-कॉमेडी फिल्म है जो अगस्त 2026 में दस्तक देगी है।

