अखिलेश यादव ने भेजी अकीदत की चादर, देवा शरीफ उर्स में की अमन-चैन की दुआ

cats290

देवा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवा शरीफ में चल रहे उर्स के मौके पर मंगलवार को अपनी ओर से चादर भेजी। उन्होंने प्रदेश सचिव कय्यूम प्रधान को पार्टी कार्यालय लखनऊ बुलाकर चादर भेंट की और निर्देश दिया कि इसे अकीदत और सम्मान के साथ हज़रत वारिस अली शाह की दरगाह पर चढ़ाया जाए। अखिलेश यादव ने कहा कि देवा शरीफ की पावन धरती गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल है, जहां सभी मज़हबों और तबकों के लोग एक साथ मिलकर अमन, भाईचारे और इंसानियत का पैगाम देते हैं।

उन्होंने कहा कि उर्स का यह आयोजन सामाजिक एकता और सौहार्द की परंपरा को मज़बूती प्रदान करता है। उन्होंने यह भी कामना की कि देवा शरीफ की दरगाह से देश और प्रदेश में अमन, सौहार्द और खुशहाली का संदेश फैले।

ज्योति नूरान की सुरमयी आवाज़ ने जमकर चला जादू
देवा: देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर मंगलवार की रात संगीत और सूफियाना रंगों से सराबोर रही, जब मशहूर गायिका ज्योति नूरान ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव, सीजेएम सुधा सिंह और उपजिलाधिकारी आकांक्षा गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इसके बाद ज्योति नूरान ने अपनी प्रस्तुति प्रसिद्ध सूफी गीत ‘दमा दम मस्त कलंदर’ से शुरू की, जिसने पंडाल में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी ऊर्जावान आवाज़ और अद्भुत प्रस्तुति ने शाम को यादगार बना दिया। उन्होंने इसके बाद लोकप्रिय गीत ‘टुक-टुक’ और ‘पटाखा गुड्डी’ गाए, जिन पर श्रोता तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाते रहे।

वहीं ‘अल्लाह हू’ और ‘अली अली’ जैसे सूफियाना गीतों ने आध्यात्मिक वातावरण निर्मित कर दिया। दर्शक बार-बार अपनी पसंदीदा धुनों के लिए अनुरोध करते रहे और पूरा सभागार सुरों की गूंज में डूब गया। कार्यक्रम के अंत में ज्योति नूरान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, आशुतोष उपाध्याय, प्रियंका शुक्ला, मेला समिति के अन्य सदस्य और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन आशीष पाठक ने किया।