महिला ने AI की मदद से जीती 1.25 करोड़ रुपये की लॉटरी, जानें इस रकम का क्या किया

55-1-585x390

नई दिल्ली: वर्जीनिया की कैरी एडवर्ड्स आज चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वजह है उनकी किस्मत और चैटजीपीटी का अनोखा इस्तेमाल। कैरी ने वर्जीनिया लॉटरी में चार नंबर और पावरबॉल सही मिलाए और बड़ी इनामी राशि जीत ली। पहले उन्हें 50,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 42 लाख रुपये) मिलने थे, लेकिन उन्होंने ‘पावर प्ले’ विकल्प चुना। सिर्फ एक डॉलर अतिरिक्त लगाकर उनका इनाम तीन गुना होकर 1,50,000 डॉलर (करीब 1.25 करोड़ रुपये) हो गया।

चैटजीपीटी से पूछे नंबर
खास बात यह रही कि ये नंबर कैरी को किसी विशेषज्ञ ने नहीं, बल्कि उनके फोन के चैटजीपीटी ऐप ने सुझाए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया, “मैंने चैटजीपीटी से कहा – मुझसे बात करो, क्या तुम्हारे पास मेरे लिए कुछ नंबर हैं? और उसी जवाब ने मेरी जिंदगी बदल दी।”

जीत की खबर सुनकर चौंक गईं
दो दिन बाद जब वह मीटिंग में थीं तो उनके फोन पर आए नोटिफिकेशन ने उन्हें हैरान कर दिया। पहले तो उन्हें धोखाधड़ी का शक हुआ, लेकिन जांच करने पर यह खबर सच निकली। जीत की खुशी में कैरी ने जो फैसला लिया, उसने सबको भावुक कर दिया। उन्होंने पूरा 1,50,000 डॉलर दान करने का निश्चय किया।

पहला हिस्सा उन्होंने Association for Frontotemporal Degeneration को दिया, जहां उनके दिवंगत पति की बीमारी पर शोध होता है। दूसरा हिस्सा Shalom Farms को, जो गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए काम करता है। तीसरा हिस्सा Navy-Marine Corps Relief Society को, जो उनके पिता के पायलट होने की वजह से उनके दिल के बेहद करीब है।

क्या कहा कैरी ने?
कैरी बोलीं, “मुझे पहले ही जीवन में बहुत कुछ मिला है। यह जीत सिर्फ मेरे लिए नहीं थी, बल्कि इसका सही उपयोग दूसरों की मदद में होना चाहिए। मैं चाहती हूं कि लोग देखें – खुशियां और संसाधन बांटने से और बढ़ते हैं।”

एक नज़र