मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब द्वारा पदभार छोड़ने के उपरांत दी गई विदाई, विकास कार्यों और पारदर्शी प्रशासनिक शैली के लिए हुई सराहना

लखनऊ मण्डल की मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब द्वारा पदभार छोड़ने के उपरांत दी गई विदाई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।

वक्ताओं ने अपने संबोधनों में कहा कि मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब का कार्यकाल प्रेरणादायक और अनुकरणीय रहा। उन्होंने विकास कार्यों में पारदर्शिता स्थापित की, जनहित में त्वरित निर्णय लिए और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल व जनसुलभ बनाया। उनके नेतृत्व में लखनऊ मण्डल में अनेक योजनाओं और परियोजनाओं को गति मिली तथा आमजन को सीधा लाभ प्राप्त हुआ। सभी ने उनके उत्कृष्ट योगदान और जनहितकारी दृष्टिकोण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

अपने भावुक संबोधन में मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने लखनऊ मण्डल के नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यहाँ बिताया गया समय उनके जीवन की अमूल्य स्मृतियों में हमेशा अंकित रहेगा।
उन्होंने कहा कि लखनऊ और मण्डल की जनता की सेवा करने का अवसर पाना मेरे लिए सौभाग्य रहा। कार्यकाल के दौरान जो कुछ भी कर पाई, उसका श्रेय परमेश्वर और टीम भावना से सहयोग करने वाले अधिकारियों को जाता है। सर्वोपरि, जो विश्वास और स्नेह आम जनता ने दिया, उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूँगी।

मण्डलायुक्त ने मीडिया का भी विशेष आभार जताया और कहा कि उनके सहयोग और सकारात्मक संवाद ने प्रशासनिक कार्यों को जनहित में और अधिक प्रभावी बनाने में सहायता की।