प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा का दो सप्ताह का सेवा पखवाड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशव्यापी ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान की घोषणा की है।

अभियान की शुरुआत 1,000 जिलों में रक्तदान शिविरों के साथ

अभियान की शुरुआत 17 सितंबर को 1,000 जिलों में रक्तदान शिविरों के साथ होगी। इसके बाद 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक मंडल में रक्तदान, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर, पर्यावरण संरक्षण, दिव्यांगजनों को सहायता, और ‘मोदी विकास मैराथन’ जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्कूलों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, मंदिरों, और विरासत स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे।
75 शहरों में ‘नमो युवा दौड़’
भाजपा युवा मोर्चा 75 शहरों में ‘नमो युवा दौड़’ का आयोजन करेगा, जिसमें प्रत्येक शहर से 10,000 से अधिक युवा भाग लेंगे। संस्कृति मंत्रालय ‘विकसित भारत 2047’ थीम पर छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित करेगा। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, जो इस अभियान के संयोजक हैं, ने बताया कि तैयारियों के लिए 6 से 13 सितंबर तक जिला और मंडल स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की गई हैं।
दिल्ली, पुणे, और ओडिशा में विशेष आयोजन
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह 17 सितंबर को त्यागराज स्टेडियम से 15 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें अस्पताल ब्लॉक, 101 आरोग्य मंदिर, और 150 डायलिसिस केंद्र शामिल हैं। इसके अलावा, जीके और पंजाबी बाग में बहुस्तरीय पार्किंग, नंद नगरी में फ्लाईओवर, और राजपूताना राइफल्स के लिए फुट ओवरब्रिज शुरू होंगे।


ड्रोन और लेजर शो
पुणे में केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल 16 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर ड्रोन और लेजर शो ‘ज्योतिने तेजाची आरती’ का आयोजन करेंगे, जो अयोध्या और वाराणसी की तर्ज पर महाराष्ट्र में पहली बार होगा। साथ ही दिव्यांगजनों के लिए सहायता शिविर और संगीत संध्या भी होगी।
75 लाख पौधे लगाए जाएंगे
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने घोषणा की कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत 17 सितंबर को 75 लाख पौधे लगाए जाएंगे, जो प्रधानमंत्री को जनता का उपहार होगा।
आत्मनिर्भर भारत अभियान
25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर भाजपा ‘आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत’ अभियान शुरू करेगी, जो 25 दिसंबर तक चलेगा। उधर, प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के धार में एक विशाल टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गुजरात के मेहसाणा में जन्मे नरेंद्र मोदी, सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने दो पूर्ण कार्यकाल पूरे किए और अब अपने तीसरे कार्यकाल में हैं। वे 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। पीएम मोदी अपने जन्मदिन को जनसेवा में बिताने के लिए जाने जाते हैं, और इस बार भी उनका ध्यान सेवा और विकास पर केंद्रित रहेगा।