दिल्ली में ‘फिट इंडिया-संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन ; ‘गर्व से स्वदेशी’ थीम पर सांसदों और खिलाड़ियों ने दिखाई एकजुटता

530-1536x1024

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज रविवार को फिटनेस और देशभक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। ‘गर्व से स्वदेशी’ थीम पर आयोजित ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ पहल में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय रेल के सहयोग से किया गया था, जिसका उद्देश्य फिटनेस को बढ़ावा देना, स्वच्छ वातावरण का संदेश देना और साइकिलिंग के जरिए स्वदेशी की भावना को मजबूत करना था। आयोजन का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने किया। उन्होंने कहा, “स्वदेशी को बढ़ावा देने और फिट इंडिया का संदेश फैलाने के लिए विभिन्न जगहों पर साइकिलिंग कार्यक्रम किए जा रहे हैं। मुझे खुशी है कि दिल्ली में आज 50 से अधिक सांसद साइकिल चला रहे हैं और पूरे देश को ‘संडे ऑन साइकिल’ का संदेश दे रहे हैं।”

यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से शुरू हुआ, जहां लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों और कई खिलाड़ियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षाताई खडसे ने कहा, “पिछले एक साल से हमारे मंत्री मनसुख मांडविया के मार्गदर्शन में और हमारी मंत्रालय के जरिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य फिटनेस के बारे में जागरूकता फैलाना है। इसके साथ ही हम स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा दे रहे हैं और ट्रैफिक की समस्याओं को भी संबोधित कर रहे हैं।”

केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने भी इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा, “मोदी जी का संदेश है कि फिट इंडिया जरूरी है और साइकिलिंग सबसे अच्छा व्यायाम है। यह बड़ी खुशी की बात है कि सभी सांसद आज साइकिल चला रहे हैं। बीजेपी सांसद महेश कश्यप, भोजराज नाग और नवीन जिंदल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया विजन की सराहना की।

लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने कहा, “मैं रोजाना व्यायाम करता हूं… साइकिलिंग का मजा ही अलग है, इसलिए जब आज साइकिल चलाने का मौका मिला तो मैं जरूर आया। इस कार्यक्रम में नामी खिलाड़ी भी जनता को प्रेरित करने पहुंचे। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा, “मैं हमेशा से यह संदेश देती आई हूं कि फिट रहना बहुत जरूरी है। आपको किसी न किसी तरीके से फिट रहना चाहिए और अपनी जिंदगी में खेलकूद को शामिल करना चाहिए।”

वहीं द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता जयदेव बिष्ट ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा, “पहले लोग व्यायाम पर इतना ध्यान नहीं देते थे, लेकिन अब हर कोई एक्सरसाइज कर रहा है, पार्क जा रहा है और खुद को एक्टिव रह रहा है।” ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान का लक्ष्य पूरे देश में फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा देना है और साथ ही भारत के स्वदेशी मूल्यों पर गर्व को प्रदर्शित करना है।