ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने अवैध प्रवासियों को हिरासत में लेकर वापस भेजने का एलान किया

Keir Starmer Is UK's New Prime Minister After Labour's Landslide Election Victory

LONDON, ENGLAND - JULY 5: Labour leader and incoming Prime Minister Sir Keir Starmer speaks to the media as he enters 10 Downing Street following Labour's landslide election victory on July 5, 2024 in London, England. The Labour Party won a landslide victory in the 2024 general election, ending 14 years of Conservative government. (Photo by Leon Neal/Getty Images)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने शनिवार को घोषणा की कि इंग्लिश चैनल पार कर अवैध रूप से आने वाले प्रवासियों को देश में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को हिरासत में लिया जाएगा और वापस भेजा जाएगा। यह बयान तब आया है जब सरकार पर चैनल क्रॉसिंग और शरण होटलों के बढ़ते बोझ को लेकर दबाव लगातार बढ़ रहा है। स्टार्मर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हम अवैध प्रवेश को बढ़ावा नहीं देंगे। अगर आप चैनल पार कर अवैध रूप से आते हैं तो आपको हिरासत में लिया जाएगा और वापस भेजा जाएगा।” यह घोषणा उस समय की गई जब शनिवार को इंग्लैंड के कई शहरों में प्रदर्शन हुए। लंदन, स्केग्नेस और ग्लूसेस्टर में लोगों ने शरणार्थियों को होटलों में ठहराए जाने का विरोध किया। पश्चिमी लंदन में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

हाल के महीनों में यह मुद्दा और गंभीर हुआ है। गर्मियों में हजारों लोग सड़कों पर उतरे, जब एक होटल में रह रहे एक शरणार्थी को गिरफ्तार किया गया था। उस पर 14 साल की एक लड़की के कथित यौन उत्पीड़न सहित कई अपराधों के आरोप लगे थे। इसके बाद से विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला तेज हो गया। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जून तक होटलों में रह रहे शरणार्थियों की संख्या 32,000 से अधिक हो गई। सरकार ने वादा किया था कि अगले आम चुनाव तक शरणार्थियों के लिए इस्तेमाल हो रहे इन होटलों को बंद कर दिया जाएगा।

ब्रिटेन और फ्रांस मिलकर एक योजना पर काम कर रहे हैं जिसके तहत छोटी नावों से इंग्लिश चैनल पार करके आने वाले प्रवासियों को वापस फ्रांस भेजा जाएगा। बदले में उतनी ही संख्या में शरणार्थियों को कानूनी प्रक्रिया के जरिए ब्रिटेन लाया जाएगा। हालांकि यह संख्या आने वालों की कुल संख्या का बहुत छोटा हिस्सा है। आंकड़ों के मुताबिक 31 जुलाई 2025 तक 25,000 से अधिक लोग छोटी नावों के जरिए इंग्लिश चैनल पार कर चुके थे। यह संख्या 2024 की इसी अवधि की तुलना में लगभग 49 प्रतिशत ज्यादा है।