Jio का प्रीपेड ग्राहकों को झटका, बंद किए दो सस्ते प्लान्स, जानें पूरी डिटेल

JIO-585x390

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो किफायती प्लान्स को बंद करके उन्हें झटका दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अपने 209 रुपये और 249 रुपये वाले डेली 1GB डेटा प्लान को बंद कर दिया है। ये दोनों ही प्लान कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की तलाश कर रहे यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने सबसे पहले 209 रुपये वाले प्लान को बंद किया है। इस एंट्री-लेवल प्लान में यूजर्स को 22 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1GB डेटा (कुल 22GB), अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते थे।

इसके साथ ही, 249 रुपये वाले प्लान को भी डिस्कंटिन्यू कर दिया गया है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा (कुल 28GB), अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती थी। हालांकि, टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह प्लान अभी भी जियो स्टोर्स और POS रिटेलर्स के पास रिचार्ज के लिए उपलब्ध हो सकता है।

इन प्लान्स के बंद होने के बाद जियो यूजर्स के पास एंट्री-लेवल सेगमेंट में कुछ अन्य विकल्प मौजूद हैं:

1.5GB डेली डेटा वाला प्लान: यह प्लान 22 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें कंपनी हर दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS ऑफर करती है। इस प्लान में जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का फ्री एक्सेस भी शामिल है।

2GB डेली डेटा वाला प्लान: इसके अलावा एक प्लान 14 दिन की छोटी वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें हर दिन 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन और जियो टीवी व जियो एआई क्लाउड का एक्सेस मिलता है। साथ ही, पात्र यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है।

एक नज़र