Good News: हवाई सफर हुआ सस्ता, सरकार इन यात्रियों को हर सीट पर देगी 3240 रुपए की सब्सिडी

plane-2

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के लोगों को सस्ती और बेहतर हवाई यात्रा की सौगात दी है। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सोलापुर-मुंबई और सोलापुर-पुणे हवाई मार्गों पर सब्सिडी देने के एक अहम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इस फैसले के तहत, सरकार इन रूट पर हर सीट के लिए 3240 रुपये की सब्सिडी देगी, जिससे हवाई किराया काफी कम हो जाएगा।

यह योजना केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ (UDAN) स्कीम की तर्ज पर चलाई जाएगी और फिलहाल एक साल के लिए लागू होगी। इस योजना का सीधा लाभ इन रूट पर उड़ानें संचालित करने वाली एयरलाइन कंपनी ‘स्टार एयर’ को मिलेगा। सरकार द्वारा दी जाने वाली 3240 रुपये प्रति सीट की यह सब्सिडी, जिसे वायबिलिटी गैप फंडिंग (VGF) कहा जाता है, सेवा की परिचालन लागत का 100% कवर करेगी। महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना के लिए कुल 17.97 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।

कैबिनेट के फैसले के अनुसार, एक साल के बाद सोलापुर एयरपोर्ट को केंद्र की ‘उड़ान’ योजना के तहत शामिल कर लिया जाएगा। इसके बाद, राज्य सरकार उड़ान योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार यात्रा किराए का 20% अनुदान देगी और मौजूदा VGF सब्सिडी समाप्त हो जाएगी।

इस फैसले से सोलापुर और आसपास के क्षेत्र के लोगों को मुंबई और पुणे तक पहुंचने के लिए एक तेज और किफायती विकल्प मिलेगा। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में उड़ान योजना के तहत पहले से ही मुंबई-नांदेड़, नासिक-दिल्ली, और कोल्हापुर-हैदराबाद जैसे कई रूट पर सफलतापूर्वक उड़ानें संचालित हो रही हैं। इन योजनाओं ने न केवल छोटे शहरों की एयर कनेक्टिविटी में सुधार किया है, बल्कि पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा दिया है।

एक नज़र