रेलवे अपरेंटिस भर्ती: 3 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

railway-1754211200

पूर्वी रेलवे में अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 3 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। लेकिन क्या आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी को जानते हैं? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए इस विवरण से हम अवगत होंगे।

क्या है एलिजिबिलिटी?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (मिनिम 50% अंकों के साथ) पास होना चाहिए या फिर इसके समकक्ष होना चाहिए।
साथ ही उम्मीदवारों के पास NCVT/SCVT द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।
जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 15 वर्ष पूरी होनी चाहिए। जबकि, अधिकतम 24 वर्ष से होनी चाहिए (आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक)। इस प्रयोजन के लिए केवल किसी सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड/प्राधिकरण द्वारा जारी मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त प्राधिकरण द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र में दर्ज आयु को ही मान्य किया जाएगा।
संबंधित सब्जेक्ट्स में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है। वहींस, बाकी सभी के लिए आवेदन शुल्क ₹100/- है। भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है।

ऑनलाइन भुगतान के लिए यदि कोई लेनदेन शुल्क लगता है, तो वह उम्मीदवार द्वारा वहन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरआरसी ईआर की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।