मुंबई से अहमदाबाद पहुंचने में लगेगा सिर्फ 2 घंटे का समय, 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को गुजरात में रेलवे विकास की समीक्षा करते हुए कहा कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली भारत की पहली बुलेट ट्रेन सर्विस जल्द ही शुरू होगी। रेल मंत्री ने ये घोषणा 508 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (MAHSR) कॉरिडोर पर निर्माण कार्य में तेजी के बीच की है। भावनगर टर्मिनस पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलेगी।
2 घंटे और 7 मिनट में पूरा होगा मुंबई-अहमदाबाद का सफर
रेल मंत्री ने रविवार को भावनगर टर्मिनस से 3 नई ट्रेनों- भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा-पुणे एक्सप्रेस और जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन की यात्रा 2 घंटे और 7 मिनट में पूरा होने की उम्मीद है। MAHSR प्रोजेक्ट, जापान के सहयोग से डेवलप किया जा रहा है और इसकी फंडिंग मुख्यतः जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (JICA) से प्राप्त फंड के माध्यम से किया जा रहा है। ₹1,08,000 करोड़ की कुल अनुमानित लागत में से, जेआईसीए लगभग ₹88,000 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है, जो परियोजना लागत का करीब 81 प्रतिशत है।
मुंबई और अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर होंगे ये 12 स्टेशन
मुंबई और अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर कुल 12 स्टेशन होंगे- मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद और साबरमती। ये लाइन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर अहमदाबाद के साबरमती पर खत्म होगी।

गुजरात सेक्शन पर ट्रायल शुरू होने की उम्मीद
इस कॉरिडोर के पूर्ण रूप से चालू होने से पहले, इसके गुजरात सेक्शन पर ट्रायल रन शुरू होने की उम्मीद है। रेल मंत्री ने गुजरात में कई नए प्रोजेक्ट्स की भी रूपरेखा प्रस्तुत की, जिनमें पोरबंदर और राजकोट के बीच एक नई ट्रेन, राणावाव में ₹135 करोड़ की लागत से कोच मेनटेनेंस फैसिलिटी, पोरबंदर में एक रेलवे फ्लाईओवर, 2 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल और भावनगर में एक विकासशील बंदरगाह से जुड़ा एक कंटेनर टर्मिनल शामिल है।

