मुरादाबाद: गला दबाकर दूसरी पत्नी को मार डाला, पुलिस को सुनाई दूसरी कहानी, कैसे पकड़ा गया कातिल पति?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र के मलकददा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी दूसरी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक महिला का नाम सहीमा (32) है. हालांकि, आरोपी युवक ने पुलिस को गुमराह करने के लिए तमाम तरह की झूठी कहानियां सुनाई, लेकिन पुलिस जांच में उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया.
यह घटना देर रात करीब 1 बजे की है. आरोपी नजरूद्दीन ने पुलिस को बताया कि चार अज्ञात बदमाश उसके घर में घुसे और उसकी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर फरार हो गए. उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने आरोपी पति को किया अरेस्ट
हालांकि, मझोला पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो किसी बाहरी शख्स के आने-जाने के सबूत नहीं मिले. शक गहराने पर पुलिस ने नजरूद्दीन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपी ने बताया कि उसकी पहली पत्नी से चार बेटे और चार बेटियां हैं. छह साल पहले उसने बिहार के शिवहर जिले के चमनपुरा निवासी मोहम्मद जुनेद की बेटी सहीमा से दूसरी शादी की थी. उससे उसका एक बेटा भी है.

आरोपी ने पुलिस को क्या बताया?
नजरूद्दीन ने खुलासा किया कि सहीमा, उसकी पहली पत्नी से पैदा हुई अविवाहित बेटी को लेकर तरह-तरह की बातें करती थी, जिससे उसकी बदनामी हो रही थी. इसी बात से परेशान होकर उसने पहले से साजिश रची और ड्रोन व बदमाशों का बहाना बनाकर हत्या को अंजाम दे दिया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सहीमा के मायके वाले मौके पर पहुंचे और पति पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने नजरूद्दीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.