ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा बोला गया…PM बोले- सपा से पूछकर आतंकियों को मारेंगे क्या

PM addressing the gathering at public event held on the sidelines of the foundation stone laying and inauguration of the multiple development projects at Varanasi, in Uttar Pradesh on August 02, 2025.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए महादेव को प्रणाम किया. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी के सेवापुरी के गांव बनौली में 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर जवानों के पराक्रम का वह पल और आज किसानों को प्रणाम करने का अवसर है. आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है. देश के 10 करोड़ किसान भाई-बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये PM किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए हैं. जब काशी से धन जाता है तो वह अपने आप प्रसाद बन जाता है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं, जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी गई. मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था. तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवारों को ये दुख सहने की हिम्मत दें. मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था वह भी पूरा हुआ है. ये महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है.”
कांग्रेस आतंकियों की हालत देखकर रोती- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से अपने देश के भी कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. ये कांग्रेस पार्टी और उनके लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया. कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है, हकीकत ये है कि कांग्रेस आतंकवादियों की हालत देखकर कांग्रेस रोती है. आप मुझे बताइए सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है क्या? क्या कोई सिंदूर को तमाशा कह सकता है क्या? कोई मुझे बताए क्या आतंकवादियों को भी मारने के लिए इंजतार करना चाहिए क्या? सपा को फोन करूं क्या कि आतंकियों को मार दें क्या?

प्रधानमंत्री ने कहा कि नया वाला भारत भोलनाथ को पूजता है और दुश्मनों के सामने कालभैरव भी बिन जाता है. मैं यूपी से ही सांसद हूं. इस नाते मुझे खुशी है ब्रह्मोस मिसाइल यूपी में भी बनेगी. अब ये मिसाइल लखनऊ में तैयार होगी. पाकिस्तान के पाप को अब यूपी की मिसाइल तबाह करेगी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग है. हम वो खरीदेंगे जिसमें भारतीयों का श्रम हो.
काशी वालों ने बिना कमीशन वाला सांसद चुना- पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी में विकास की अविरल धारा मां गंगा के साथ आगे बढ़ रही है. पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर की गई घोषणाओं में से एक भी पूरी नहीं हुई. हम जो किसानों के लिए घोषणा करते हैं वो पूरा करते हैं. 2019 में जब पीएम किसान सम्मान निधि शुरू हुई थी. तब विकास विरोधी कांग्रेस, सपा जैसी पार्टियां क्या क्या अफवाह नही फैलाएं की ये चुनावी घोषणा है. आज भी ये निराशावादी लोग विकास के विरोध में अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं.
पीएम ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि की एक भी किश्त नागा नहीं हुई. यूपी में 90 हज़ार करोड़ भेजे गए जबकि काशी के किसानों को 900 करोड़ जबकि 3.75 लाख करोड़ कुल भेजे गए. आपने ऐसा सांसद चुना जिसने बिना कोई कमीशन और हेरा फेरी के 900 करोड़ आपके खाते में गया और एक परमानेंट व्यवस्था आपको मिली.
उन्होंने आगे कहा कि हमारे विकास का स्लोगन है जो जितना ज़्यादा पिछड़ा उसको उतनी मदद. 21 हज़ार करोड़ की प्रधान मंत्री धन धान्य योजना शुरू करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक 1.75 लाख करोड़ दिया गया है. फसलों के एमएसपी में भी रिकॉर्ड वृद्धि की गई है.