SSC CGL Vacancy 2025: एसएससी सीजीएल में होगी 14582 पदों पर भर्ती, देखें पोस्ट वाइज वैकेंसी

ssc_cgl_1754006830486_1754006838578

SSC CGL Vacancy 2025: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल)-2025 के अंतर्गत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में कुल 14,582 पदों पर भर्ती के लिए संभावित रिक्तियों की सूची जारी की है। यह नियुक्तियां ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ श्रेणी के पदों पर की जाएंगी। भर्ती में अनारक्षित श्रेणी में 6183 पद हैं तो एससी के लिए 2167, एसटी के लिए 1088, ओबीसी के लिए 3721 और ईडब्ल्यूएस के लिए 1423 पद आरक्षित हैं।

सीजीएल-2025 के लिए चार जुलाई ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के 48 विभागों और मंत्रालयों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। इस भर्ती में इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज के 1306, टैक्स असिस्टेंट के 771, सीबीआईसी इंस्पेक्टर के 353, सीएजी अकाउंटेंट-जूनियर अकाउंटेंट के 180, सीबीडीटी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 389, ईपीएफओ के असिस्टेंट-एएसओ के 94, आईबी में असिस्टेंट-एएसओ के 197, डीओपीटी सीएसएस में असिस्टेंट सेक्शन आफिसर के 682 पद हैं।

देखें सीजीएल पदों का विस्तृत ब्योरा, डाउनलोड पीडीएफ
सीजीडीए के आडिटर के 1174, एनआइए में सब इंस्पेक्टर के 14, एनसीबी में सब इंस्पेक्टर नारकोटिक्स के 30, सब इंस्पेक्टर सीबीआई के 93, सीबीडीटी आफिसर सुपरिटेंडेंट के सर्वाघिक 6753 पदों पर भर्ती होगी।

सीजीएल टियर-1 पैटर्न
सीबीटी टाइप 1 घंटे का पेपर होगा जिसमें 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। 1. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, 2.जनरल अवेयरनेस, 3. क्वांटिटेटव एप्टीट्यूड और 4. इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन चारों सेक्शन में 50-50 अंक के 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आधा अंक काटा जाएगा।

चयन प्रक्रिया
स्टेज 1 टियर-I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (योग्यता प्रकृति की)।

स्टेज 2 टियर-II: पेपर I (सभी पदों के लिए अनिवार्य), पेपर-II उन उम्मीदवारों के लिए जो जेएसओ के पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं।

टियर-2 के पेपर-1 के चार सेक्शन होंगे

सेक्शन-I:

ए – मैथमेटिकल एबिलिटीज

बी- रीजनिंग एंड जनरल एबिलिटीज

सेक्श-II:

अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रीहेंशन

बी: जनरल अवेयरनेस

सेक्शन -III: कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण

सेक्शन-IV: डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट

  1. परीक्षा तिथियां

टियर-1 – 13 अगस्त 2025- 30 अगस्त 2025

टियर – 2 – दिसंबर २०२५

स्टेनोग्राफर परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी
एसएससी ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा-2025 के लिए प्रवेश पत्र व परीक्षा शहर की जानकारी गुरुवार को जारी कर दी। अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर संबंधी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर देख सकते हैं। स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा परीक्षा छह, सात एवं आठ अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही एसएससी ने संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा (पेपर-वन) परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। यह परीक्षा 12 अगस्त को होगी। एसएससी की ओर से प्रवेश प्रमाणपत्र व परीक्षा शहर की जानकारी के साथ ही स्क्राइब से संबंधित निर्देश भी जारी किया गया है। वे अभ्यर्थी जिन्होंने ‘ओन स्क्राइब’ का विकल्प चुना है, उन्हें दो अगस्त रात 11:59 बजे तक आयोग की वेबसाइट पर स्क्राइब का पंजीकरण एवं विवरण अनिवार्य रूप से भरना होगा।