भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच बने खालिद जमील,13 साल बाद टीम को फिर मिला इंड़ियन कोच

नई दिल्ली। देश फुटवाल टीम को आज एक नया कोच मिल गया है जिसको लेकर भारतीय फुटबॉल में एक नया जोश आने की संभावना है। जी हां संघ ने खालिद जमील को भारतीय फुटबॉल टीम का नया कोच बनया है। शुक्रवार को 13 वर्षों में पहली बार किसी भारतीय को भारतीय फुटबॉल टीम का नया कोच बनया गया है। 48 साल के खालिद जमील आज भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान में इंडियन सुपर लीग की टीम जमशेदपुर एफसी के मैनेजर को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति ने तीन सदस्यों की सूची में से चुना है। वहीं इस पद के लिये अन्य दो दावेदार भी थे एक भारत के पूर्व मुख्य कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन और दूसरे स्टीफन टारकोविक। स्टीफन पहले स्लोवाकिया की राष्ट्रीय टीम के कोच थे।
वहीं महान स्ट्राइकर आईएम विजयन की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की तकनीकी समिति ने कार्यकारी समिति के अंतिम निर्णय के लिए तीन उम्मीदवारों को चुना था। जमील स्पेन के मनोलो मार्केज की जगह में काम करेंगे मार्केज ने भारत के अब तक के संघर्षों के बाद कुछ महिने पहले अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से हट गये हैं । राष्ट्रीय पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में सेवा देने वाले आखरी भारतीय सावियो मेडेइरा ने काम किया था । सावियो ने 2011 से 2012 तक इस पद पर काम किया है । अब खालिद जमील की इस टीम में नई पारी है अपनी नई पारी में जमील का सबसे पहला काम सेंट्रल एशियन फुटबॉल एसोसिएशन नेशंस कप होगा, यह 29 अगस्त से ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान में खेला जाना है। नये कोच और इतनी बड़ी जिम्मेदारी अब खालिद जमील के हाथों में सौपा गया है। अब दुनिया की होगी नजर खालिद पर और जीत का भरोसा।
