लखनऊ में आज बादलों के आवाजाही से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी उमस से मिली राहत

nausam

लखनऊ। यूपी की राजधानी में आज बादलों की आवाजाही से मौसम सुहाना रहा। लोगों को गर्मी और उमस से राहत भी मिली। बतादें कि शहर में लगातार बारिश के बाद आज लोगों को गर्मी और उमस से बहुत ही राहत मिली है। क्योंकि गुरुवार को सुबह से ही बरसात हो रही थी वहीं बुधवार को भी शहर के अलग—अलग हिस्सों में बरसात हो रही थी। जिसके चलते शहर में मौसम में कुछ बदलाव आया है। वहीं प्रदेश भर की बात करें तो प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

अगले दो दिन पश्चिमी यूपी के 20 से अधिक जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगस्त माह में प्रदेशभर में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। शुक्रवार को इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से होगी। खासकर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल एवं आसपास के जिलों में भारी बारिश होगी। लखनऊ की बात करें तो यहां 317.3 मिमी की अपेक्षा 26% कम 234.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राजधानी में इस तरह से मौसम के बदलाव से लोगों को गर्मी से निजात मिली है।