15 अगस्त को मुरादाबाद जनपद के 5 ग्राम प्रधानों को दिल्ली के लाल किले से किया जाएगा सम्मानित

prgati-tyagi

मुरादाबाद। मुरादाबाद जनपद की 5 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को लालकिले से 15 अगस्त को सम्मानित किया जायेगा. जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संचालित जल शक्ति संरक्षण योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे “कैच द रेन” अभियान में 5 ग्राम पंचायतों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है . जल संरक्षण के क्षेत्र में इन पंचायतों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया जाएगा.

डीसी मनरेगा आरपी भगत ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य वर्षा जल का संरक्षण करना, जल स्रोतों को पुनर्भरण (रिचार्ज) करना तथा जल निकायों के पुनरुद्धार के साथ साथ जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना है. यह अभियान वर्ष 2022 से 2024 तक देशभर में चलाया गया जिसमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की सक्रिय भागीदारी रही. इस योजना में सर्वश्रेष्ठ कार्य मुरादाबाद जिले के 5 ग्राम पंचायत का चयन किया गया है. ब्लॉक मूंढा पांडे से गांव भदासना के ग्राम प्रधान चमन, बिलारी ब्लॉक से गांव मोहम्मद सादिकपुर की ग्राम प्रधान आरती देवी, ठाकुरद्वारा ब्लॉक का गांव पडला की ग्राम प्रधान प्रगति त्यागी, छजलैट ब्लाक से गांव कासमपुर की ग्राम प्रधान महरून निशा और भगतपुर ब्लाक से बिलावाला गांव से ग्राम प्रधान नितिन कुमार चयन किए गए है.

चयन प्रक्रिया के बाद उन्हें 14 अगस्त को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा योजना के मानक अनुसार क्रियांवन किए जाने पर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर दिल्ली के लाल किले पर सम्मानित किया जाना है. इन ग्राम पंचायतों का चयन हुआ है, उन्होंने स्थानीय स्तर पर जल संरक्षण सामूहिक प्रयास किए गए जिसमें कई बड़ी ग्राम पंचायतों जल संरक्षण के लिए किए कार्य प्रयासों बनाए गए तालाबों में भरे बारिश के पानी से गांव में पानी की पूर्ति की जा रही है. साथ ही वर्षा जल संचयन प्रणाली का निर्माण पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार, जल निकासी व्यवस्था में सुधार एवं ग्रामीणों को जल बचत के लिए जागरूक किया जाता है.

इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं और जल स्तर में सुधार भी दर्ज किया गया है. ग्राम पंचायतों की इस उपलब्धि पर जनपद वासियों में हर्ष का वातावरण है. यह सम्मान न केवल मुरादाबाद के लिए गौरव की बात है बल्कि अन्य ग्राम पंचायतों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा.