सीएम योगी बोले- औरंगजेब के सनातन धर्म को मिटाने के अभियान में पहली चुनौती गुरु तेग बहादुर महाराज से मिली

Lucknow: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस के 350 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने साहिब श्री गुरु तेग बहादुर महाराज की 350वीं शहीदी वर्षगांठ को समर्पित श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया है। यह यात्रा लखनऊ से शुरू होकर विभिन्न शहरों से गुजरते हुए दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तक जाएगी।
सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को लखनऊ के गुरुद्वारा नाका हिंडोला से ‘श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा’ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “… गुरु तेग बहादुर महाराज ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस कार्यक्रम के माध्यम से उनकी यात्रा और 350 वर्षों के संपूर्ण इतिहास को जीवंत किया जा रहा है। वह युग कैसा रहा होगा जब औरंगजेब जैसा क्रूर और बर्बर शासक था? उस दौरान हर जगह से अत्याचार की खबरें आती थीं। औरंगजेब का उद्देश्य सनातन धर्म को मिटाना था। इस्लामीकरण के अपने व्यापक अभियान में, उसे पहली चुनौती गुरु तेग बहादुर महाराज से मिली।”
सीएम योगी कहा, “जिस उद्देश्य से सिख गुरुओं ने अपना त्याग व बलिदान दिया था, आज वर्तमान पीढ़ी को, उस शहादत की परम्परा को फिर से वर्तमान प्रत्यक्ष में जीवंत बनाए रखने के लिए एक नई रणनीति के तहत कार्य करने की आवश्यकता है।’ उन्होंने कहा, “आज ‘श्री गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा’ का शुभारम्भ करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं और विश्वास करता हूं कि यह यात्रा श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज, सिख गुरुओं की उस महानता को जो उन्होंने देश और धर्म के लिए अपने आप को जिस भाव के साथ आगे बढ़ाया था, उससे हम सब एक नई प्रेरणा प्राप्त करेंगे।”