कन्नौज में महिला सिपाही का शव फंदे से लटकता मिला, पुलिस को मिलेगा फोन कॉल से अहम सुराग

kanouuj

कन्नौज। कन्नौज में रिजर्व पुलिस लाइन के छात्रावास में एक प्रशिक्षु महिला सिपाही ने फंदे से लटककर जान दे दी। प्रशिक्षु महिला सिपाही के फंदे से लटकने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच में पुलिस ने प्रशिक्षु महिला सिपाही के मोबाइल और कमरे में मिले कुछ जरूरी कागजों को कब्जे में लिया है। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुटी है। वहीं, परिजनों को इसकी सूचना मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

मूल रूप से एटा के जलेसर कस्बे के मोहल्ला हथौड़ा निवासी रानू जादौन (24) पुलिस लाइन में वह जेटीसी प्रशिक्षण ले रही थी। शुक्रवार को उसका शव छह मंजिला छात्रावास की पहली मंजिल पर बॉथरूम में दुपट्टे से बने फंदे में लटकता मिला। रेनू जादौन का चयन हाल में हुई पुलिस में भर्ती में हुआ था और उसे कन्नौज जिले में नियुक्त किया गया था। बताया जा रहा है कि, कल सुबह सात बजे वो महिला सिपाहियों के साथ पुलिस लाइन में प्रशिक्षण व परेड़ में शामिल होने के लिए गयी थी। कुछ देर बाद तबीयत खराब होने की बात कहकर वह छात्रावास में कमरे में आ गई।

दोपहर उसकी रूममेट आरक्षी जब उसके कमरे में पहुंची तो देखा कि रानू का शव टॉवेल हैंगर से लटका हुआ था। ये देख उसके होश उड़ गए। उसने इसकी सूचना प्रतिसार निरीक्षक को दी। थोड़ी ही देर में एसपी विनोद कुमार, एएसपी अजय कुमार, सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय, तिर्वा सीओ डॉ. प्रियंका वाजपेयी और सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवा कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने रानू जादौन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और शव को सील कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। परिजन भी इस घटना से स्तब्ध हैं। हालांकि, सुसाइड के कारण की पुलिस जांच कर रही है।