Bullion market : सोना हुआ महंगा, चांदी में भी आई उछाल

gold-7

नई दिल्ली। देश भर में दो दिनों से सोने की कीमतों में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला था ​लेकिन आज सोने के रेट में फिर बड़ा बदलाव आया है। आज 11 जुलाई शुक्रवार को सोने के 10 ग्राम के रेट में 650 प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट में 1000 प्रति किलो का उछाल आया है। इसको देखते हुये कहा जा सकता है कि सोना चांदी की कीमतों में बदलाव रुख जारी है। अगर आप आज 11 जुलाई को सोना या चांदी खरीदने के लिए बाजार जा रहे है तो पहले ताजा भाव जान लें।

आज शुक्रवार को सोने के दाम में 650 प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट में 1000 प्रति किलो का उछाल आया है। नई कीमतों के बाद सोने के दाम 99000 रुपए और चांदी के भाव 1 लाख पार चल रहे है। आज शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में जारी सोने और चांदी के आज के रेट 18 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम सोने की कीमत 74 380/- रुपये है। 22 कैरेट सोने के दाम 90,900 रुपये है व 24 कैरेट का भाव 99, 015 रुपये और 18 ग्राम सोने का रेट 74,380 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है। वहीं 1 किलो चांदी का रेट 1, 11,000 हजार रुपए चल रहा है। आज अगर आप सोने—चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं तो पहले आज के भाव को देख लें तब बाजार जायें।

आज 18 कैरेट सोने का भाव
आज 18 कैरेट की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 74380/- रुपये। वहीं कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 74, 250/- रुपये।
और मध्य प्रदेश के शहरों इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 74, 290 चल रहा है। चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 74, 800/- रुपये पर चल रह है।

आज 22 कैरेट सोने का भाव
जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 90,900/- रुपये । एमपी के भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 90, 800/- रुपये । वहीं हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 90,750/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।

आज 24 कैरेट सोने का भाव
आज सबसे शुद्व सोने की बात करें तो जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 99,150/- रुपये।भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 99,050 रुपये
हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 99, 000/- रुपये । चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 99,000/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।

आज चांदी की कीमत
आज चांदी की बात करें तो 1 किलों चांदी का रेट कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 1,11 000 /- रुपये चल रहा है। वहीं चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,21,000/- रुपये। भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 1,11 000/ रुपए चल रहा है।