पीएम मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर, पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का करेंगे उद्घाटन, 50 हजार करोड़ की देंगे सौगात

p5-26

नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बिहार (Bihar) के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट परिसर में ही प्रधानमंत्री नये टर्मिनल (new terminals) का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बिहटा एयरपोर्ट (Bihta Airport) के यात्री टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री बिहार को 50 हजार करोड़ से अधिक की 16 योजनाओं की सौगात देंगे। उद्घाटन-शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ रहेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का पहला बिहार दौरा है। गुरुवार शाम छह बजे पटना हवाई अड्डे के समीप अरण्य भवन से प्रधानमंत्री रोड शो की शुरुआत करेंगे, जो नेहरू पथ होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय तक पहुंचेगा। रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

एयरपोर्ट से शेखपुरा मोड़ होते हुए सरदार पटेल भवन, राजवंशीनगर हनुमान मंदिर, लोहिया पथचक्र, हड़ताली मोड़, बिहार संग्रहालय, आयकर गोलंबर होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंच रोड शो समाप्त होगा। इस बीच 32 जगहों पर प्रधानमंत्री के अभिवादन के लिए विभिन्न संगठनों के द्वारा स्टेज बनाए गए हैं। सड़क की बायीं ओर बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री के अभिवादन के लिए खड़े रहेंगे। भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। पीएम के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव भी हो सकता है।

एक नज़र