‘स्टार्टअप इंडिया’ के 10 साल पूरे: पीएम मोदी ने कहा- स्टार्टअप्स देश की अर्थव्यवस्था और समाज के भविष्य के इंजन

Prime Minister Narendra Modi Inaugurates Biotech Startup Expo-2022

NEW DELHI, INDIA - JUNE 9: Prime Minister of India Narendra Modi during the inaugurating Biotech Start-up Expo, at Pragati Maiden on June 9, 2022 in New Delhi, India. Speaking of Indias bio-economy, the Prime Minister Modi said, We have grown from $10 billion to $80 billion. India is not too far from reaching the league of top-10 countries in biotechs global ecosystem. Biotech Startup Expo 2022 is organised by the Department of Biotechnology to celebrate 10 years of Biotechnology Industry Research Assistance Council (BIRAC), showcasing 75 successful startups supported by the agency. He also launched a Biotech products e-portal of 750 biotech products. (Photo by Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty Images)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘स्टार्टअप इंडिया’ पहल के 10 साल पूरे होने पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप बदलाव के ऐसे इंजन हैं जो हमारी अर्थव्यवस्था और समाज के भविष्य को आकार दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के मौके पर स्टार्टअप की दुनिया से जुड़े सभी लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आज का दिन खास है, क्योंकि आज ‘स्टार्टअप इंडिया’ की शुरुआत को एक दशक पूरा हो गया है। यह दिन हमारे लोगों, खासकर हमारे युवाओं की हिम्मत, इनोवेशन की भावना और एंटरप्रेन्योरशिप के जज्बे का जश्न मनाने का है, जिन्होंने ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत की तरक्की को आगे बढ़ाया है।”

स्टार्टअप बदलाव के ऐसे इंजन जो हमारी अर्थव्यवस्था और समाज के भविष्य को दे रहे आकार

पीएम मोदी ने आगे लिखा, “स्टार्टअप बदलाव के ऐसे इंजन हैं जो हमारी अर्थव्यवस्था और समाज के भविष्य को आकार दे रहे हैं। वे एक ओर जहां हमारे ग्रह के सामने मौजूद चुनौतियों का समाधान कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए नए अवसर भी सृजित कर रहे हैं। मुझे हर उस इंसान पर गर्व है जिसने बड़े सपने देखने की हिम्मत की, पुराने तौर-तरीकों को चुनौती दी, जोखिम उठाए और अपने स्टार्टअप्स के जरिए एक बड़ा बदलाव लाया।”

सरकार भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ कर रही काम 

उन्होंने कहा कि सरकार भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ काम कर रही है। भारत ने जो ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस शुरू’ की है, उसने स्टार्टअप्स के लिए अंतरिक्ष और रक्षा जैसे पहले अकल्पनीय क्षेत्रों में कदम रखने का बहुत अच्छा माहौल बनाया है, जिनके बारे में पहले सोचा भी नहीं जा सकता था। मुझे गर्व है कि हमारे स्टार्टअप ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हम अपने उन युवाओं को सपोर्ट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो जोखिम लेना चाहते हैं और समस्याओं का समाधान करने वाले बनना चाहते हैं।

पीएम मोदी ने अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा यह संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “यह दिन उन मेंटर्स, इनक्यूबेटर्स, निवेशकों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य सहयोगियों को भी मान्यता देने का अवसर है, जो स्टार्टअप्स का समर्थन करते हैं। उनका सहयोग और जानकारी हमारे युवाओं को इनोवेशन करने और विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करने में बहुत काम आती है।”इस अवसर पर सुभाषित में पीएम मोदी ने लिखा, “अपने दृढ़ संकल्प और समर्पण से हमारे युवा साथी स्टार्टअप की दुनिया में नित-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इनका जोश और जुनून विकसित भारत के सपने को साकार करने में सबसे बड़ी शक्ति बनने वाला है।”

‘स्टार्टअप इंडिया’ भारत सरकार की एक प्रमुख पहल

बता दें कि ‘स्टार्टअप इंडिया’ भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसे 16 जनवरी 2016 को उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के तहत लॉन्च किया गया था। ‘स्टार्टअप्स’ के भारत की जीडीपी में योगदान को मान्यता देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 में आधिकारिक तौर पर ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ मनाने की घोषणा की थी।

एक नज़र