पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में अभूतपूर्व विकास, सिंगूर में पीएम मोदी ने किए 830 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट का उद्घाटन

49-76-1768735233-784978-khaskhabar

सिंगूर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में बालागढ़ में एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम का शिलान्यास किया। इस परियोजना में एक इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट टर्मिनल और एक रोड ओवर ब्रिज शामिल हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने हुगली जिले में 830 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

पीएम मोदी का विकास पर जोर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कल वह मालदा में थे और आज हुगली में लोगों के बीच आकर विकास की योजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत’ के लिए पूर्वी भारत का विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल से जुड़े सैकड़ों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकापर्ण करने का मौका मिला।

रेल और कनेक्टिविटी में 24 घंटे में अभूतपूर्व काम

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि कल पश्चिम बंगाल से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू हुई, साथ ही बंगाल को आधा दर्जन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलीं। रविवार को और तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चालू हुईं। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों में से एक ट्रेन उनके संसदीय क्षेत्र काशी की बंगाल से कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी, जबकि अन्य ट्रेनें दिल्ली और तमिलनाडु के लिए रवाना होंगी। पीएम मोदी ने इसे बीते 24 घंटों में अभूतपूर्व प्रगति करार दिया और कहा कि शायद पिछले 100 साल में इतने बड़े पैमाने पर 24 घंटे में ऐसा काम नहीं हुआ।

पोर्ट, जलमार्ग और ग्रीन मोबिलिटी में सुधार

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट की क्षमता बढ़ाने में बड़े निवेश किए हैं। सागरमाला स्कीम के तहत बनाई गई सड़कें पोर्ट कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगी। बालागढ़ में बनने वाला एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम हुगली और आसपास के इलाके के लिए नए अवसर खोलेगा, जिससे कोलकाता में ट्रैफिक और लॉजिस्टिक का दबाव कम होगा। गंगा पर बने जलमार्ग से कार्गो मूवमेंट बढ़ेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा दे रहा है। पोर्ट, नदी जलमार्ग, हाईवे और एयरपोर्ट को आपस में जोड़ा जा रहा है। हाइब्रिड इलेक्ट्रिक नौकाएं नदी परिवहन और हरित परिवहन को मजबूत करेंगी, जिससे हुगली नदी पर यात्रा आसान होगी, प्रदूषण कम होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

कृषि, मत्स्य पालन और निर्यात में विकास

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत मत्स्य पालन और समुद्री खाद्य उत्पादन एवं निर्यात में तेजी से प्रगति कर रहा है। केंद्र सरकार नदी-जलमार्गों के विकास के लिए पश्चिम बंगाल की कोशिशों में सहयोग दे रही है, जिससे किसानों और मछुआरों दोनों को लाभ मिल रहा है। इन सभी परियोजनाओं से राज्य के विकास को गति मिलेगी और उन्होंने सभी को इसके लिए शुभकामनाएं दी।

एक नज़र